सोनभद्रः राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. किशोरी शनिवार को अपनी मां के साथ कोर्ट की शरण में पहुंची और कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की. पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान चेरुई चौकी पर तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी करने से इंकार कर दिया.
किशोरी ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला कोर्ट में - चेरुई चौकी पर तैनात सिपाही
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की किशोरी ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. शनिवार को पीड़िता की मां ने कोर्ट में जाकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अर्जी लगाई.
थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंची कोर्ट
पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च महीने में लॉकडाउन के दौरान सिपाही कई बार उसके घर आया और उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब परिजनों ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही शादीशुदा होने की बात कहकर शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद वह शनिवार को न्यायालय की शरण में पहुंची. कोर्ट में पीड़िता की मां ने 156(3) के तहत मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.
'मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं'
एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह से जब मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है. उनका कहना था कि जब मामला कोर्ट में है तो न्यायालय से जो भी निर्देश प्राप्त होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी. मामले के संबंध में उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.