गढ़वा:जिले के नगर उंटारी के बराईटांड़ जंगल में उत्तर प्रदेश की दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पीड़ितों का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया है.
सामूहिक दुष्कर्म को दिया अंजाम
बता दें कि यूपी के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों लड़कियां 29 जुलाई को अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से अपना आधार कार्ड अपडेट कराने नगर उंटारी आई थीं. शाम पांच बजे वे गरबान के रास्ते अपने घर लौट रही थीं. नगर उंटारी-गरबान मार्ग पर बराईटांड़ जंगल में शौच के लिए लड़कियां रुक गईं थी. उसी वक्त नगर उंटारी की ओर से चार बाइक पर सवार 12 युवक वहां पहुंच गए. युवकों ने रिश्तेदारों के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों लड़कियों को पकड़कर जंगल ले गए और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
झारखंड में यूपी की दो नाबालिगों के साथ गैंगरेप, 12 दरिंदों ने की हैवानियत - gang rape with 2 minor girl
झारखंड के गढ़वा जिले में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये दोनों सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.
पुलिस को दी सूचना
एक रिश्तेदार किसी तरह वहां से बाहर निकलकर 100 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक युवक वहां से भाग गए थे. पुलिस दोनों लड़कियों को थाने ले आई और जांच की प्रक्रिया में जुट गई.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर ली गई है. लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई है और उनका 164 का बयान भी दर्ज करा लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.