उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: टीबी के मरीज अब रख पाएंगे खान-पान का भी ध्यान, लाखों की धनराशि आवंटित - टीबी के मरीज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को उनके पोशाहार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 83 लाख 63 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई है. इन पैसों से मरीज इलाज के दौरान अपने खान-पान का ध्यान रख पाएंगे.

टीबी के मरीजों के लिए लाखों की धनराशि आवंटित.

By

Published : Aug 14, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जनपद में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को उनके पोशाहार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 83 लाख 63 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई है. स्वास्थ्य विभाग क्षय रोग के मरीजों को समय पर चिन्हित करके उनकी जांच कराता है और नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराता है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग में चिन्हित मरीजों को उनके खाते में पैसे भेज दिए हैं. इन पैसों से मरीर इलाज के दौरान अपने खान-पान का ध्यान रख पाएंगे.

टीबी के मरीजों के लिए लाखों की धनराशि आवंटित.

क्षय रोगियों के लिए लाखों की धनराशि उपलब्ध-

  • टीबी के मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से लाखों की धनराशि आवंटित कराई गई है.
  • स्वास्थ्य विभाग ने 83 लाख 63 हजार की धनराशि क्षय रोगियों के इलाज के लिए उपलब्ध कराई है.
  • इन पैसों से मरीज इलाज के दौरान अपने खान-पान का ध्यान रख पाएंगे.

क्षय रोगियों को हम लोग पहले चिन्हित करते हैं, उसके बाद उनका इलाज और रजिस्ट्रेशन करते हैं. इनकी लिस्ट शासन को भेजी जाती है और शासन की तरफ से उनके खानपान के लिए हर महीने 500 रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं. उसी के तहत 7 भाग में जनपद के 3 हजार 905 मरीजों को 83 लाख 63 हजार उपलब्ध कराए गए हैं.
-डॉ एसपी सिंह, मुख्यचिकित्सा अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details