उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम हाउस में बंद पड़े हैं फ्रीजर, अफसरों को नहीं है जानकारी - सोनभद्र न्यूज

सरकार की ओर से कई महीनों पहले पोस्टमार्टम हाउस में 6 फ्रीजर लगाए गए थे. इनमें दुर्घटना या किसी दैवीय आपदा में मृत शवों को रखना था ताकि शवों को किसी तरह की क्षति न हो.

शवों को रखने के लिए लगाए गए हैं छः फ्रीजर

By

Published : Feb 22, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जिला अस्पताल के पास बने मोर्चरी हाउस में शवों को रखने के लिए लाए गए छः फ्रीजर महीनों से बंद पड़े हैं. इसके कारण यहां पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने वाले शवों को बाहर ही रख दिया जाता है. इससे चूहे और दूसरे जन्तुओं के काटने का डर होता है और शवों के सड़ने या बदबू आने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. वहीं जिले के अधिकारी मामले में जानकारी न होने की बात कह रहे हैं.

शवों को रखने के लिए लगाए गए हैं छः फ्रीजर

जिला मुख्यालय के लोढ़ी के पास बने जिला अस्पताल में शवों को रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है. यहां जनपद के आधे से अधिक क्षेत्रों के शवों को रखा जा जाता है. सरकार की ओर से कई महीनों पहले पोस्टमार्टम हाउस में 6 फ्रीजर लगाए गए थे. इनमें दुर्घटना या किसी दैवीय आपदा में मृत शवों को रखना था ताकि शवों को किसी तरह की क्षति न हो.

वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सभी फ्रीजर बन्द पड़े हैं और शवों को बाहर ही सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है. इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो वे आश्चर्य में पड़ गए. उन्होंने कहा कि सभी फ्रीजरों को चालू किया गया था. फ्रीजरों बंद होने की बात कहने पर उन्होंने तत्काल जांच कर इन्हें चालू करवाने की बात कही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details