सोनभद्र: लॉकडाउन में गरीबों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अंत्योदय कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, दिहाड़ी मजदूर, नगर पंचायत क्षेत्र व नगर पालिका में पंजीकृत और सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को इस महीने मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. इसका वितरण 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है और यह 10 अप्रैल तक सभी को वितरित किया जाना है.
लॉकडाउन की वजह से किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए 3 महीने तक सभी कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से चावल देने का फैसला प्रदेश सरकार ने किया है. इसमें अप्रैल, मई और जून इन तीनों महीने में मुफ्त प्रति यूनिट 5 किलो चावल सभी को दिया जाएगा. उसी के मद्देनजर सोनभद्र में जिला प्रशासन की तरफ से 15 अप्रैल से यह वितरण हो सके उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
जिला प्रशासन का कहना है कि आमजन को किसी भी प्रकार की खाद्यान्न की चिंता न करें. उनको खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं होगी. आमजन को ध्यान में रखते हुए शासन ने 5 किलो प्रति युनिट चावल सभी कार्ड धारकों को देने का निर्णय लिया है.