उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: डायलिसिस सुविधा शुरू होने से मरीजों को मिली राहत - dialysis facility in sonebhadra

सोनभद्र के जिला संयुक्त अस्पताल में आने वाले मरीजों को डायलिसिस की निशुल्क सेवा दी जा रही है. इस डायलिसिस सेंटर को पीपीपी मॉडल के तहत वाराणसी स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल के सहयोग से संचालित किया गया है. इससे गरीब और आदिवासी मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

यहां मिलती है निशुल्क डायलसिस सुविधा, मरीजों को मिल रहा है लाभ

By

Published : Jun 1, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:नीति आयोग द्वारा सोनभद्र को देश के अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल होने के बाद यहां केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं. इसी का परिणाम है कि जिला संयुक्त अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर डायलिसिस सुविधा की शुरुआत हो चुकी है.

इस सुविधा के शुरू होने से जनपद के लोगों को अब डायलिसिस कराने के लिए वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा. इस सुविधा का लाभ जिले के आदिवासी और गरीबों को मिलेगा. इसके साथ ही जो मरीज जिला अस्पताल में भर्ती होगा, उसे निशुल्क डायलिसिस सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

जिला संयुक्त अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस सुविधा.

पहले डायलिसिस कराने के लिए महीने में कई बार वाराणसी जाना पड़ता था, जिसका खर्च दो से ढाई हजार सिर्फ डायलसिस का लगता था. जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू होने से बहुत राहत मिली है.

-रामचंद्र गुप्ता मरीज

जिला संयुक्त अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा 29 मई से शुरू हुई है. अभी तक 6 से 7 मरीज की डायलिसिस की जा चुकी है. यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है. पहले मरीज डायलसिस के लिए वाराणसी जाते थे. इसका खर्चा कम से कम 25 से 30 हजार आता है. महीने में कम से कम 12 बार डायलिसिस कराना पड़ता है, इससे मरीजों को काफी समस्या होती थी. जब से यहां डायलिसिस सुविधा निशुल्क शुरू हुई है, मरीजों को काफी राहत है. इसका लाभ जिले के गरीब मरीजों को मिलेगा.

-डॉ पीवी गौतम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details