सोनभद्र:घोरावल थाना इलाके के परसौना गांव में ग्राम समाज की जमीन एक व्यक्ति के नाम दर्ज करने का मामला सामने आया है. मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. तहसीलदार ने पेशकार सहित अन्य कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है. प्रथम दृष्टया प्रशासन का मानना है कि राजस्वकर्मियों की मिलीभगत की वजह से ग्राम समाज की जमीन एक व्यक्ति के नाम की गई है.
सोनभद्र: ग्राम समाज की जमीन दूसरे के नाम कराया, मुकदमा दर्ज - सोनभद्र में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा
यूपी के सोनभद्र में जमीन के गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है. इस मामले में मुकदमा तहसीलदार ने लिखवाया है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे साक्ष प्राप्त होंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
परसोना गांव के कुछ लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि ग्राम समाज की जमीन तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक व्यक्ति विशेष के नाम कर दी गई है. प्रशासन ने प्रथम दृष्टया जांच करवाई तो मामला सही निकला. इसके बाद तहसील में कार्यरत पेशकार और अन्य लोगों पर इस मामले में घोरावल कोतवाली में मुकदमा तहसीलदार की तरफ से दर्ज करवा दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि एक मुकदमा तहसीलदार की तरफ से घोरावल में लिखा गया है. ग्राम परसोना के ग्राम समाज की जमीन वहां के एक व्यक्ति के नाम पर कर देने का आरोप लगाया गया है. इस विषय में छानबीन की जा रही है. जैसे साक्ष्य प्राप्त होंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.