सोनभद्र:जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के कुडारी गांव में शनिवार को सोन नदी में नहाने गए चार किशोर डूब गए. बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के लमसरई और रमडीहा गांव से सात किशोर सीमावर्ती यूपी के सोनभद्र की सोन नदी में नहाने पहुंचे थे. इनमें से चार किशोर नहाने के दौरान डूबने लगे तो बाकी लड़कों ने जाकर ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने डूबे किशोरों की तलाश शुरू कर दी. देर शाम एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया, जबकि शेष तीन की तलाश अभी भी जारी है.
जुगैल थाना क्षेत्र के कुडारी ग्राम में शनिवार को सोन नदी में नहाने गए चार किशोर नदी में डूब गए. उनके साथ गए हुए किशोरों ने भाग कर लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने डूबे हुए किशोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के लमसरई गांव निवासी अमित, राजेश,आनंद, रोहित और राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ कोचिंग पढ़ने के बाद कुडारी गांव स्थित सोन नदी में नहाने के लिए पहुंचे.
सोनभद्र: मध्यप्रदेश के 4 किशोर सोन नदी में डूबे - 4 किशोर सोन नदी में डूबे
यूपी के सोनभद्र जिले में मध्यप्रदेश के चार किशोर सोन नदी में नहाते वक्त डूब गए. पुलिस और ग्रामीणों ने डूबे हुए किशोरों की तलाश शुरू कर दी. देर शाम एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया, जबकि शेष तीन की तलाश अभी भी जारी है.
चारों किशोर नहाने के दौरान ही नदी में डूबने लगे. उनके साथ गए तीन अन्य बच्चे घबराकर मौके से भाग गए और जाकर इसकी सूचना घरवालों को दी. सूचना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर नदी में डूबे हुए किशोरों की तलाश में जुट गए. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मछुआरों की मदद से डूबे हुए किशोरों की तलाश में लगी हुई है.
घटना के बाद जुगैल थाना क्षेत्र के कुडारी गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. देर शाम तक अन्य किशोरों का शव बरामद नहीं किया जा सका था. घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ मध्यप्रदेश के चितरंगी विधायक अमर सिंह, एसपी सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी सिंगरौली राजीव रंजन मीणा, एसडीओ चंद्रशेखर पांडेय, एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा, गढ़वा टीआई संतोष तिवारी, और सोंनभद्र के घोरावल तहसील के एसडीएम जैनेंद्र सिंह पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.