उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत - thunderstorm in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं प्रशासन की ओर से सभी को मुआवजा राशि दिए जाने का प्रबंध किया जा रहा है.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली

By

Published : Sep 16, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. राब‌र्ट्सगंज के गडौरा गांव में दो युवक, घोरावल के विसुंधरी गांव में एक और जुगैल के गायघाट में आकाशीय बिजली से एक वृद्ध की मौत हो गई है. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. सभी घटनाओं में जिला प्रशासन ने संबंधित लेखपालों को मौके पर भेजा है, जिससे पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि सौंपी जा सके.

राब‌र्ट्सगंज ब्लॉक के गडौरा गांव में विकास (28) और देवेंद्र (25) टमाटर की खेती कराते थे. ग्रामीणों के अनुसार, विकास और देवेंद्र शाम को खेत देखने गडौरा गांव पहुंचे थे. शाम पांच बजे के बाद बरसात के दौरान आकाशीय बिजली उनके पास ही गिरी. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों घोरावल ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

वहीं घोरावल क्षेत्र के विसुंधरी गांव में शाम को वज्रपात से नाथू पाल (59) की मौत हो गई. घटना तब हुई जब वह भेड़ व बकरी चरा रहे थे. जंगल के रास्ते में तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जुगैल थाना क्षेत्र के गायघाट में आकाशीय बिजली से एक किसान तनगुड़ (50) की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित अपने धान के खेत में खाद डालने गया था. इसी दौरान वह आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details