उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में हाइवा और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत - सोनभद्र ताजा खबर

सोनभद्र में हाइवा और ट्रक की टक्कर
सोनभद्र में हाइवा और ट्रक की टक्कर

By

Published : May 7, 2021, 7:09 PM IST

Updated : May 7, 2021, 8:48 PM IST

19:01 May 07

पिपरी थाना क्षेत्र के वनदेवी मंदिर के समीप ट्रक और हाइवा की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी है.

सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध के समीप स्थित वनदेवी मंदिर के आगे शुक्रवार की देर शाम ट्रक और हाइवा की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक के खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल 3 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीन मृतको की पहचान हो गयी, जबकि एक शव की पहचान नहीं हो सकी है. 

कोयला लदी हाइवा और ट्रक की हुई टक्कर
शुक्रवार की शाम अनपरा की ओर से कोयला लेकर आ रही ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से टकरा गई. टक्कर के बाद ट्रक के गहरी खाई में चले जाने से ट्रक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. चार मृतकों में से 3 की शिनाख्त हो गई है, जबकि एक व्यक्ति का शव काफी देर तक पेड़ पर ही लटका रहा. जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकलवाया. इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवो को निकला
सूचना पाकर सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्रा, पिपरी थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय और चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए. सीओ ने बताया कि अनपरा की ओर से आ रही कोयला लदी ट्रक की हाईवा से टक्कर के बाद यह हादसा हुआ है. हादसे में शिवर्ती देवी, राहुल कुमार, दिनेश कुमार की मौत हो गई. एक अन्य की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. वहीं हादसे में घायल आदेश यादव, बंगाली गुप्ता व राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर जाम लगा रहा.

Last Updated : May 7, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details