सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के भभाईच गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में तकरार हो गई. यह तकरार अंत में मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- मामला चोपन थाना क्षेत्र के भभाईच गांव का है.
- गांव में दो पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.
- विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग घर पर बातचीत कर रहे थे.
- अचानक दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और कहासुनी होने लगी.
- दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे.
- जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए.