उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जमीन विवाद में चटकी लाठियां, 4 लोग घायल - सोनभद्र लाइव समाचर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

जमीन विवाद में चटकी लाठी.

By

Published : Nov 6, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के भभाईच गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आपस में तकरार हो गई. यह तकरार अंत में मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जमीन विवाद में चटकी लाठी.
जमीनी विवाद में हुई हिंसक झड़प
  • मामला चोपन थाना क्षेत्र के भभाईच गांव का है.
  • गांव में दो पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था.
  • विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग घर पर बातचीत कर रहे थे.
  • अचानक दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और कहासुनी होने लगी.
  • दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे.
  • जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए.

मारपीट में एक गंभीर रूप से घायल

  • मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है.
  • तीन घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
  • सूचना पर पहुंची चोपन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हमारे पास चार लोग घायल अवस्था में आए थे, जिनका इलाज किया गया. एक गंभीर रूप से घायल था, जिसको वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया .बाकी तीनों लोगों का इलाज यहां पर जारी है .
-डॉ.राजेंद्र, इमरजेंसी मेडिकल अधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details