सोनभद्र: जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस घटना में सांगोबांध गांव के प्रधान पति समेत चार लोग घायल हो गए. प्रधानपति बालमुकुंद जायसवाल ने बभनी थाना क्षेत्र के सांगोबांध गांव निवासी छह लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. प्रधान पति का कहना है कि पथराव करने वाले आरोपी युवकों ने स्थानीय आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. आदिवासियों की समस्या को उनके द्वारा उठाने के चलते दबंग उन से दुश्मनी मानते हैं, जिसके चलते आज उन पर हमला कर दिया गया. प्रधान पति ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की बात कही है. हालांकि घटना की कार्रवाई में जुटी पुलिस ने अब तक 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
सोनभद्र: जमीनी विवाद में जमकर हुआ पथराव, चार घायल - मारपीट में घायल
सोनभद्र में आज जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इसमें चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बभनी थाना क्षेत्र के सांगोबांध गांव में आज जमीन के विवाद में जमकर पथराव हुआ. इस पथराव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. प्रधान पति का आरोप है कि सागो बांध गांव के ही राजकुमार, अजय गुप्ता, संजय, दिलीप समेत अन्य लोगों ने आज उन पर पथराव कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका कहना है कि जमीन कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने उन पर पथराव किया. इस संबंध में उन्होंने बभनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीती तीन अक्टूबर को भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामला खरवार आदिवासियों की जमीन कब्जे का था, जिसको लेकर रविवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच पथराव हुआ है. इस मामले में फिर से मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.