सोनभद्र: जिले में क्रेशर प्लांट से चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंची. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता की तहरीर पर एक व्यक्ति के ऊपर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा ओबरा थाने में पंजीकृत किया गया. पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं जांच में 6 लोगों के नाम सामने आए, जिसमें से पुलिस ने एक महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो की तलाश जारी है.
चोर समझ कर पीटने पर युवक की मौत
मामला ओबरा थाना क्षेत्र के के बिल्ली जंक्शन का है. जहां क्रेशर प्लांट से चोरी के आरोप में एक युवक जीतू चौधरी की पिटाई हुई, जिसके बाद जीतू चौधरी की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस 1 व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में छह से ज्यादा नाम सामने आए हैं, जिसमें से पुलिस ने सोमवार को एक महिला सहित चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया है.
17 अप्रैल को थाना ओबरा में एक व्यक्ति को चोर समझकर कुछ लोगों ने पीट दिया था. पिटाई होने से उसकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में मृतक जीतू चौधरी के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. विवेचना के दौरान चार अन्य व्यक्तियों का और एक महिला का नाम सामने आया है. 6 लोगों में से कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हो चुकी है, जो शेष व्यक्ति हैं उनकी गिरफ्तारी करने के लिए टीमें लगी हुई है जल्दी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक