सोनभद्र: जनपद में बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा में हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
बीजपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा जरहां के टोला राजों में जमीन विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. विवाद में प्रथम पक्ष के लगभग 72 लोग घायल हो गये थे. वहीं 42 वर्षीय वासित खान की हत्या हो गयी थी. इस मामले में बीजपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह द्वितीय पक्ष के नामजद पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार वासित खान की मौत के बाद उसके भाई जाहिर खान की तहरीर पर बीजपुर पुलिस ने कुल पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था. इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.