सोनभद्र: जिले में बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर से झटका लगा है. दरअसल सोनभद्र के ओबरा से 2012 में विधायक रहे सुनील सिंह यादव ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कोऑर्डिनेटर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पार्टी के कोऑर्डिनेटर क्षेत्र में लोग की समस्याएं जानने नहीं जाते, वो सिर्फ होटलबाजी करते रहते हैं. इसी वजह से बजपा का जनाधार भी गिर रहा है. किसी अन्य दल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं.
पार्टी का जनाधार गिरने की बताई वजह
सुनील सिंह यादव का कहना है कि वो पार्टी के संस्थापक बाबा साहब की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ था, लेकिन विगत एक दशक से पार्टी के विभिन्न स्तरों पर सेवा करता रहा. इधर कई वर्षों से पूर्वांचल के कई मंडलों में पार्टी में आपसी गुटबंदी एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के वजह से पार्टी का जनाधार भी गिरा है.