सोनभद्र: गौतम बुद्ध का है पैगाम मानव-मानव एक समान नशा मुक्त समाज बनाना है शिक्षा रूपी अमृत अपनाना है. इसी लक्ष्य को लेकर विगत सोनभद्र में 20वीं मऊ महोत्सव का आयोजन विजयगढ़ दुर्ग के पास मऊ कला गांव में किया गया. इस दौरान महोत्सव का आयोजन समिति के संयोजक का कहना है कि गौतम बुद्ध के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए यह मऊ महोत्सव पिछले 20 वर्षों से आयोजित हो रहा है. जिसका उद्देश्य सिर्फ नशा मुक्त समाज बनाना है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबूराम कुशवाहा ने प्रेस वार्ता से दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्मारक घोटाले में जो निर्णय मायावती को पैसा वापसी का दिया है. उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह खनिज विभाग मंत्री थे और स्मारक निर्माण में पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग शामिल है.
जनपद सोनभद्र मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मऊ कला गांव में विगत 20 वर्षों से लगातार भगवान बुद्ध के स्थान पर मऊ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के माने जामे नेताओ ने आकर आपमे विचार प्रस्तुत किया है. आज मऊ महोत्सव में जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा पहुंचे. इस दौरान महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक का कहना है कि गौतम बुद्ध के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए यह मऊ महोत्सव पिछले 20 वर्षों से आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य सिर्फ नशा मुक्त समाज बनाना है और गौतम बुद्ध का पैगाम मानव मानव एक समान और नशा मुक्त समाज बनाना है शिक्षा रूपी अमृत अपनाना है.