उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: वन विभाग की छापेमारी में पिकअप समेत 39 बोरी चिरौंजी की गुठली बरामद, आरोपी फरार - up news

वन विभाग की ओर से की गई छापेमारी में एक पिकअप से 39 बोरी चिरौंची की गुठली बरामद की गई. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. वन दारोगा का कहना है कि बरामद की गई गुठली की कीमत करीब ढ़ाई लाख बताई जा रही है.

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई.

By

Published : Jun 2, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा मोड़ के पास से शनिवार की रात वन विभाग मांची रेंज की टीम ने पिकअप पर लदे 39 बोरे चिरौंजी की गुठली को बरामद किया है. वन दारोगा का कहना है कि डीएफओ को किसी ने सूचना दी थी कि चिरौंजी की गुठली लदी एक पिकअप बिहार जा रही है. इसके बाद चेकिंग शुरू की गई. वहीं दरमा मोड़ के पास आ रही पिकअप को रुकने कि लिए कहा तो वो कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक कर फरार हो गए. इसके बाद गाड़ी को वन रेंज कार्यालय लाया गया.

वन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई.
क्या है मामला
  • रायपुर थाना क्षेत्र की डीएफओ को सूचना मिली की अवैध तरीके से वन उपज खलियारी बाजार से बिहार में बेंचा जा रहा है.
  • इसके बाद डीएफओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उड़ाका दल भेजकर पिकअप को दरमा मोड़ के पास से पकड़ा.
  • पिकअप से चिरौंजी की 39 बोरी गुठली बरामद हुई.
  • बरामद की गई गुठली की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है.

डीएफओ साहब की सूचना पर दरमा मोड़ के पास से पिकअप को लाइट दिखाकर रोका गया, लेकिन चालक फरार हो गया. इसके बाद पिकअप को डिवीजन ऑफिस लाया गया. इसमें 39 बोरे चिरौंजी की गुठली बरामद हुई है. उन्होंने बताया की मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
-राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वन दारोगा, मांची रेंच

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details