सोनभद्र: शक्तिनगर स्टेट हाईवे पर जिला उद्यान कार्यालय के सामने एक बोलेरो और इनोवा की टक्कर हो गई. इस हादसे में इनोवा सवार तीन विदेशी नागरिक घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया.
सोनभद्र: इनोवा और बोलेरो की टक्कर में 3 विदेशी घायल - इनोवा और बोलेरो की टक्कर
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बोलेरो और इनोवा के बीच हुई भिड़ंत में विदेशी नागरिक घायल हो गए. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़क हादसे में विदेशी नागरिक घायल
टक्कर में पांच लोग घायल-
- इनोवा कार में पांच लोग सवार थे, जो कि अनपरा डी प्लांट जा रहे थे.
- हादसे के बाद दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
- सभी घायल चीन के बीजिंग के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
तीन लोग आए थे, जिसमें से एक लोगों को केवल हल्की चोट लगी हुई थी. बाकी दो लोग जिनको चोट लगी हुई थी, उनका प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
-राजेंद्र प्रसाद, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST