उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मामूली विवाद में युवक को जबरन पिलाया जहरीला पदार्थ, मौत - sonbhadra news

मामूली बात में उपजे विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने जबरन युवक को जहरीला पदार्थ पिला दिया. युवक को इलाज के लिए सोनभद्र जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

व्यक्ति को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाया

By

Published : Jun 18, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:पन्नूगंज थाना इलाके में दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने जबरदस्ती युवक को पानी में जहरीला पदार्थ घोलकर पिला दिया और फरार हो गये. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने से पहले मृतक ने जहर देने वालों का नाम बताया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


पिता की मौत की कहानी बेटे की जुबानी...

  • मृतक के बेटे ने बताया कि पापा रामगढ़ बाजार गए थे.
  • थोड़ी देर बाद फोन करके बताया कि कोई पानी में जहर मिलाकर पिला दिया है.
  • हमलोग उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
  • जिला अस्पताल पहुंचने से पहले पिता की मौत हो गयी.
  • मरने से पहले जिन्होंने जहर दिया था, उनका नाम बताया था.
  • छोटी पुत्र रामवृक्ष, राजू और दिलीप मौर्या तीन लोगों का नाम बताया था.
  • आरोपियों का पापा के साथ झगड़ा हुआ था, उसी समय पानी में जहर दे दिया.

पन्नूगंज थाने के अवई पश्चिम पट्टी का एक व्यक्ति संतोष जिसके बारे में सूचना मिली है, कि उसकी मृत्यु हो गयी है. उसके बारे में जानकारी मिली है, कि पूर्व में नशे का आदी रहा है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जो भी दोषी निकलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पोस्ट मार्टम के बाद विवेचना में जो भी वीडियो वायरल हो रहा है, उसको तथ्यगत जांच किया जाएगा.

अरुण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details