सोनभद्र:कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर लोग सब्जी, खाद्य सामग्री लेने नहीं जा पा रहे हैं. वहीं इसी को लेकर सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले और नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को अब राशन सामग्री या अन्य खाद्य पदार्थ के लिए दुकानों पर नहीं जाना पड़ेगा.
इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से किराना की दुकानों और फल व सब्जी विक्रेताओं को को चयनित कर लिया गया है. साथ ही इनका नाम और मोबाइल नंबर कई माध्यमों से सभी लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोग फोन करके जरूरी खाद्य पदार्थ व फल और सब्जी मंगा सके. इस दौरान लोगों को अपने इलाके के नामित किराना की दुकान वालों और फल व सब्जी विक्रेताओं को फोन करके सामग्री बताना होगा. उसके बाद दुकानदारों की तरफ से सभी जरूरी सामान उनके घर पर पहुंचाया जाएंगे. इसके लिए कोई अन्य शुल्क भी नहीं देना होगा.
कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, जिसकी वजह से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं सोनभद्र में भी प्रशासन की तरफ से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य लोग स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत लॉक डाउन के दौरान ना हो जिसकी वजह से जिला प्रशासन की तरफ से किराना की दुकानों और सब्जी व फल विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है. जिन लोगों को चिन्हित किया गया है, वहीं लोग अपनी दुकान खोल पाएंगे.
इन दुकानदारों का नंबर आम जनमानस को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे आम व्यक्ति अपने इलाके के सब्जी विक्रेता फल विक्रेता व किराना व्यवसायियों को फोन कर जरूरी सामग्री ऑर्डर कर सकें. आर्डर करने के बाद यह लोग घर पर सामान की डिलीवरी करेंगे और प्रशासन की तरफ से यह भी तय किया गया है कि इन दुकानदारों के द्वारा डिलीवरी का कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.