सोनभद्र : जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के औसुब इकाई शक्तिनगर भर्ती केंद्र (Shaktinagar Recruitment Center) पर आरक्षक जीडी 2021 पद के लिए परीक्षा हो रही थी. इसी दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) भी होनी थी. परीक्षा देने आए आए 5 अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज लगाते पकड़ लिया गया. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
आरोप है कि इन सभी पांचों अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती में शामिल होने का प्रयास किया. भर्ती बोर्ड के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान दस्तावेज को फर्जी पाए जाने पर उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार अभ्यर्थियों की पहचान भरत कुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव, आदर्श कुमार यादव पुत्र देवपूजन यादव, दुर्गेश चौहान पुत्र रामलाल चौहान, विकास कुमार पुत्र भोला यादव और राकेश कुमार यादव पुत्र भरत लाल यादव के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
भरत, आदर्श कुमार और दुर्गेश चौहान भर्ती में लंबाई और सीने की माप में छूट पाने के लिए असम राज्य से फर्जी कूट रचित निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और शपथ पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में सम्मलित होने आये थे. जांच में फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर CISF तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों की ओर से उन्हें हिरासत में लिया गया. वहीं, दो अन्य अभ्यर्थियों विकास कुमार और राकेश कुमार यादव ने अपने स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा केंद्र पर बैठाकर दलाल के माध्यम से लिखित परीक्षा दिलवायी थी. भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दोनों अभियुक्तों के फोटो और फिंगर प्रिंट मैच न होने पर CISF तथा विजिलेंस एवं भर्ती बोर्ड अध्यक्षों द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किया :इस मामले में सहायक कमांडेंट देवचंद द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी. इसके बाद शक्तिनगर पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. सभी के खिलाफ स्थानीय शक्तिनगर थाने में 65/2022 धारा 419/420/467/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया. इन सभी अभ्यर्थियों के पास से भर्ती में प्रयोग किये गये कूट रचित फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप