सोनभद्र: सोमवार को जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र में तेंदूपत्ता लेकर जा रहे ट्रक में अचानक से आग लग गयी. जिसे वहां के स्थानीय लोगों ने देख लिया और आग लगने की जानकारी ट्रक चालक को दी. चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रक को शहर के बाहर ले गया जिससे कोई और वाहन आग की चपेट में ना आ जाए.
तेंदूपत्ते से भरे ट्रक में लगी आग, जलकर खाक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - shonbhadra news
सोमवार को सोनभद्र जिले के दुध्दी थाना क्षेत्र में तेंदू पत्ता लेकर जा रहे ट्रक में अचानक से आग लग गयी. आग लगने के जानकारी स्थानीय लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को दी. ट्रक ड्राइवर आनन-फानन में ट्रक को शहर के बाहर ले गया लेकिन तब तक 400 बोरी तेंदू पत्ता जल चुका था.
जिले के दुद्धी इलाके में सोमवारएक बीड़ी पत्ता लदी ट्रक में आग लगने से हड़कम्प मच गया. ट्रक के ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रक को भीड़-भाड़ वाले इलाके से बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया और ट्रक से कूदकर जान बचाईं. स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन दो घण्टो बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद नगरपंचायत ने अपने टैंकर से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नही बुझ पाई. घण्टो बाद पहुंची फायर-ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया .
वहीं ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद हुसैन का कहना है कि आग से ट्रक में रखे दस हजार रूपये और कपड़े जलकर राख हो गए. इसके अलावा 400 बोरी तेंदू,बीड़ी पत्ता था जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है, वो भी जलकर राख हो गया