सोनभद्र: जिले के अनपरा पावर प्लांट में गुरुवार सुबह आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण लाखों रुपये नुकसान हुआ है. प्लांट के कर्मचारियों और सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना अनपरा थाना क्षेत्र की है.
अनपरा पावर प्लांट में लगी आग, कोई जनहानि नहीं - अनपरा पावर प्लांट में लगी आग
सोनभद्र जिले के अनपरा पावर प्लांट में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अनपरा पावर प्लांट में लगी आग.
थाना क्षेत्र में स्थित राज्य विद्युत उत्पादन निगम की 2630 मेगावाट की अनपरा तापीय परियोजना के कोल हैण्डलिंग प्लांट के क्रशर हाउस के कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई. आग लगने के कारण कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो गया. कर्मचारियोंम ने बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुर्घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. प्लांट के अधीक्षण अभियंता एसपी यादव ने बताया घटना सुबह की है और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.