सोनभद्र:जिले में रेणुकूट हाथीनाला मार्ग पर डीजल टैंकर और ट्रक की आज बुधवार तड़के भिड़ंत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर हाथीनाला से रेणुकूट की तरफ जा रहा था. इसी दौरान टैंकर आगे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. राहगीरों ने ट्रकों में आग देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, तब तक ड्राइवर की हादसे में झुलस कर मौत हो चुकी थी. इस मामले में दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि हादसा पिपरी थाना क्षेत्र में हाथीनाला रेणुकूट मार्ग पर आज तड़के हुआ. डीजल से भरा टैंकर आगे खड़ी ट्रक से टकरा गया. इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंचे पिपरी थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसा बहुत भीषण था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को भी बुलया और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक डीजल टैंकर के चालक की मौत हो चुकी थी. इस हादसे में 2 अन्य लोग भी घायल हैं. जिन्हें रेणुकूट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीजल टैंकर से ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत - ड्राइवर की हादसे में झुलस कर मौत
सोनभद्र में रेणुकूट हाथी नाला मार्ग पर डीजल टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. हादसे में डीजल टैंकर के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़े-सहारनपुर में 4 संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट, शुरू की छापेमारी
इस हादसे के बाद हाथीनाला से रेणुकूट जाने वाला मार्ग बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आज सुबह जाम खुलवाया. पुलिस दोनों ट्रकों के मलबे को हटाने का प्रयास कर रही है. अभी तक हादसे में मृतक टैंकर चालक की पहचान नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़े-बस और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत और 10 यात्री घायल