सोनभद्र: जिले में अनपरा डी पावर प्लांट में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. इस दौरान लगभग 4 कर्मचारी झुलस गए. घायलों को तत्काल अनपरा तापीय परियोजना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद घायलों को तत्काल हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. मौके पर यूनिट के अधिकारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित कर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है.
अनपरा डी की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन जनरेटर में लगी आग
आग 1000 मेगावाट की अनपरा डी की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन जनरेटर में लगी थी. अचानक तेज धमाके के साथ आग लग जाने से पूरे परियोजना में अफरा-तफरी मच गई. टरबाइन जनरेटर में आग लगने से करोड़ों रुपये की क्षति होने की सम्भावना जताई जा रही है. वहीं आग लगने के संबंध में अनपरा तापीय परियोजना का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच में अधिकारी जुटे हैं.