उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ओबरा थर्मल प्लांट में लगी भीषण आग

ओबरा थर्मल प्लांट में लगी आग.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

20:13 August 10

सीआईएसएफ और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं

ओबरा थर्मल प्लांट में लगी आग.

सोनभद्र: जिले के ओबरा थर्मल प्लांट के 11 नंबर UAT ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि मौके पर सीआईएसएफ और दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई हैं. 


इसके पहले भी एक बार 2017-18 में भी गली नंबर- 9, 10, 11 और 12 में भीषण आग लगी थी. इसमें एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा था. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाएगा. 72 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लाकर बिजली को बहाल किया जाएगा.

पिछले वर्ष लगी आग में लगभग करोड़ों का नुकसान हुआ था. दरअसल, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के आस-पास तेल गिरने की वजह से यह आग लगी. हालांकि आग लगने के बाद कर्मचारियों ने तुरंत देख लिया, जिससे दमकल और सीआईएसफ की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में कामयाब रही. आग लगने से लगभग 30 से 35 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं इसके विषय में ओबरा थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details