सोनभद्र: जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने बने स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जिससे गोदाम में रखे सर्जिकल सामान, मेडिकल इक्यूपमेंट, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, नेबुलाइजर जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन दिन निकलने तक आग नहीं बुझ सकी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी कमियों को दबाने के लिए आगजनी की घटना मार्च के महीने में ही अक्सर देखने को मिलती है. हर बार जांच के बजाय लीपापोती कर दी जाती है. इससे पहले भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में पिछले साल आग लग चुकी है.
अंचल प्रशिक्षण केंद्र में बनाया गया गोदाम:सूत्रों के मुताबिकजिला अस्पताल के सामने स्थित अंचल प्रशिक्षण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग का यह गोदाम स्थित था. इस गोदाम की जानकारी आला अधिकारियों को भी नहीं थी. यहां पर दवा समेत तमाम सर्जिकल उपकरण बिना अधिकारियों की जानकारी में रखे गए थे. घटना के बाद प्रभारी सीएमओ डॉक्टर आरजी यादव भी मौके पर पहुंचे थे. प्रभारी सीएमओ आरजी यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय जांच टीम गठित कर नियमानुसार करवाई की जाएगी.