सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा ने तहरीर देकर दो सफाई कर्मियों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि दोनों उस पर गलत नजर रखते थे. बीते सोमवार को देर रात शराब के नशे में दोनों घर में घुस आए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. पीड़िता ने शोर मचाकर जब लोगों को बुलाया तो दोनों भाग गए. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों सफाई कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनभद्र: छेड़खानी के आरोप में 2 सफाई कर्मियों पर मुकदमा दर्ज - sonbhadra police
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक विधवा ने दो सफाई कर्मियों पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सफाई कर्मियों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. विधवा ने दो सफाई कर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि उजागिर पुत्र करीमन निवासी थाना कोन वर्तमान समय में दुल्लहपुर गांव का सफाईकर्मी है और राजेश पासवान पुत्र शिवदानी मेरे गांव का ही है.
पीड़िता ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे दोनों मेरे घर का दरवाजा खुलवाने लगे. मैंने दरवाजा नहीं खोला तो पीछे से दिवार फांदकर दोनों मेरे घर में घुसकर छेड़खानी और बदसलूकी करने लगे. पीड़िता ने बताया कि जब मैं शोर मचाने लगी तो दोनों भाग गए. पीड़ित महिला ने तत्काल डायल 112 को भी सूचना दी. पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार संतोष ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.