उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में हत्या के आरोप में 8 पर एफआईआर, जादू टोना को लेकर सगे भाइयों में हुई था मारपीट - Brother killed brother in sonbhadra

सोनभद्र में जादू-टोना और भूत-प्रेत की मामले में शुक्रवार करईल गांव में हुए हत्याकांड मे आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातर दबिश दे रही है.

Etv Bharat
सोनभद्र में हत्या

By

Published : Oct 8, 2022, 11:03 PM IST

सोनभद्रः जिले के कोन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जादू टोना को लेकर सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक कामेश्वर यादव की मौत हो गयी थी. वहीं उसकी पत्नी भी घायल हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे मुकेश यादव के तहरीर पर तीन सगे भाईयों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बता दे कि, घटना की सूचना मिलते ही कोन पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, एडिशनल एसपी विजयशंकर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था. इसके साथ ही कोन थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया था. प्रभारी थानाध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि कुल आठ लोगों के विरुद्ध मृतक के भाई इद्रदेव यादव, शिवकुमार यादव, रामकेश यादव, विरेंद्र यादव, सत्येंद्र, संजय यादव, पप्पू यादव, दल्लू गोड़ उर्फ दिलशाह गोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःभूत-प्रेत के विवाद में भाई ने की भाई की हत्या

कोन के प्रभारी थानाध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि आरोपियों को पकड़ कर पुछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दबिश लगातार जारी है. शव का पोस्टमार्टम के बाद आज शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. ऐतिहातन गांव मे पुलिस फोर्स तैनात है और कानून-व्यवस्था कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details