सोनभद्रः जिले के कोन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जादू टोना को लेकर सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक कामेश्वर यादव की मौत हो गयी थी. वहीं उसकी पत्नी भी घायल हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे मुकेश यादव के तहरीर पर तीन सगे भाईयों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
बता दे कि, घटना की सूचना मिलते ही कोन पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, एडिशनल एसपी विजयशंकर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था. इसके साथ ही कोन थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया था. प्रभारी थानाध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि कुल आठ लोगों के विरुद्ध मृतक के भाई इद्रदेव यादव, शिवकुमार यादव, रामकेश यादव, विरेंद्र यादव, सत्येंद्र, संजय यादव, पप्पू यादव, दल्लू गोड़ उर्फ दिलशाह गोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.