सोनभद्र:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बीते महीने उम्भा में हुए गोलीकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची थीं. इस दौरान वह जब घटनास्थल का निरीक्षण गोलीकांड के पीड़ित परिवारों के साथ कर रही थीं, तभी एक निजी चैनल के पत्रकार और प्रियंका गांधी के साथ में आए उनके सचिव संदीप सिंह के बीच में कहासुनी हो गई. इस मामले को लेकर पत्रकार ने घोरावल थाना में धमकी देने और मारपीट करने का मुकदमा प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह के ऊपर दर्ज कराया है.
सोनभद्र: प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा - प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उम्भा गांव में पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं. वहीं घटनास्थल पर प्रियंका के निजी सचिव और एक पत्रकार के बीच कहासुनी हो गई. जिसको लेकर प्रियंका के सचिव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
संदिप सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा.
कहा सुनी को लेकर मुकदमा दर्ज
- दरअसल बीते मंगलवार को प्रियंका गांधी उम्भा के पीड़ित परिवारों से मिलने से पहुंची थीं.
- इस दौरान प्रियंका के सचिव और निजी चैनल के एक पत्रकार के बीच कहा सुनी हो गई.
- इस बात को लेकर निजी चैनल के पत्रकार ने प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है.
- वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने की बात कर रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST