उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः रंगदारी मांगने के आरोप में अपना दल के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज - क्रशर व्यवसायी ने दर्ज कराया मुकदमा

यूपी के सोनभद्र जिले में अपना दल के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी यशवंत सिंह के खिलाफ एक व्यवसायी ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है.

etv bharat
कोतवाली राबर्टसगंज

By

Published : Aug 22, 2020, 4:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्रः रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थापित क्रशर प्लांट के व्यवसायी ने अपना दल के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी यशवंत सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. क्रशर प्लांट के मालिक ने आरोप लगाया है कि चौधरी यशवंत सिंह नेे धमकी दी थी कि एक लाख रुपये प्रतिमाह दिया जाए, नहीं तो एनजीटी में शिकायत करके क्रशर प्लांट बंद करा दिया जाएगा. हालांकि इस सम्बन्ध में चौधरी यशवंत सिंह का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से दबाव बनाने के लिए हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

स्टार स्टोन क्रशर के पार्टनर अक्षय कुमार की तरफ से आरोप लगाया गया है कि चौधरी यशवंत सिंह द्वारा उससे 1 लाख रुपये प्रतिमाह की मांग की गई. रुपये नहीं दिए जाने पर चौधरी यशवंत सिंह ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में केस करने की धमकी दी.

अक्षय कुमार ने बताया कि चौधरी यशवंत सिंह क्रशर उद्यमियों से एक लाख रुपये प्रति माह की अवैध मांग करते हैं. जो लोग इनकी मांग पूरी नहीं करते, उनके उद्योगों को चोरी से ऊंची फीस वाले वकीलों की मदद से एकतरफा निर्णय कराते हुए बंद करा दिया जाता है.

चौधरी यशवंत सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह बीएचयू अस्पताल में हैं. यह जिला प्रशासन का षड्यंत्र है. सरकार के संरक्षण में सब मुकदमे लादे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय में मीडिया के माध्यम से पता लगा कि मुकदमा लिखा गया है. न्यायालय में मामला जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

क्रशर प्लांट के व्यवसायी की तरफ से चौधरी यशवंत सिंह के खिलाफ पैसा मांगने की तहरीर दी गई है. उसी के आधार पर आईपीसी की धारा 384 के तहत राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले की विवेचना की जा रही है.
-राजकुमार त्रिपाठी, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details