सोनभद्रः जनपद में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद खनन माफिया अवैध खनन कराने में सक्रिय हैं. बिल्ली मारकुंडी खनन इलाके में खनन पट्टा कराके दूसरी जमीन पर खनन करने के मामले में मैसर्स मंगेश्वर बाबा स्टोन वर्क्स के प्रतिनिधि धीरज राय पर खनन विभाग ने ओबरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने शिकायत की थी जिसकी जांच 3 सदस्यीय टीम ने की. जांच में पाया गया कि अवैध खनन हुआ है.
सोनभद्रः अवैध खनन के मामले में व्यवसायी धीरज राय पर मुकदमा दर्ज - धीरज राय पर मुकदमा दर्ज
यूपी के सोनभद्र जिले में अवैध खनन और राजस्व चोरी के मामले में मैसर्स मंगेश्वर बाबा स्टोन वर्क्स के प्रतिनिधि के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि पट्टे के अलावा जमीन पर इनके द्वारा खनन कराया जा रहा था.
कुछ दिन पूर्व ओबरा के सुभाष चौगले नाम के व्यक्ति ने अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह के यहां प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी जमीन पर अवैध खनन हो रहा है, जिसको लेकर अपर जिलाधिकारी ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच के लिए भेजा. इस मामले में नायब तहसीलदार तनुजा निगम, खान निरीक्षक जीके दत्ता और सर्वेक्षक संतोष कुमार पाल की टीम गठित की गई. इस टीम ने कई दिन जाकर नाप-जोख किया उसके बाद टीम ने पाया कि अवैध खनन किया जा रहा है, जिसका आकलन कर खनन विभाग ने खनन व्यवसाई के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि खनन अधिकारी द्वारा ओबरा थाने में धीरज राय के खिलाफ खनन चोरी का मुकदमा लिखाया गया है. तहरीर में बताया गया है कि धीरज राय को जो पट्टा आवंटित था उस जमीन से अलग हटकर उनके द्वारा खनन किया जा रहा था. इस प्रकार राजस्व की चोरी की जा रही थी. इसमें चोरी की धाराएं भी लगी हैं जो खनन अधिकारी की रिपोर्ट है और पुलिस की विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.