सोनभद्र: कोविड-19 की वजह से जहां पूरा देश डरा और सहमा हुआ हैं, वहीं सोनभद्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. खनन माफिया लगातार अवैध खनन में जुटे हैं. ताजा मामला चोपन थाना क्षेत्र है. पुलिस को मुखबिर से सोन नदी में अवैध खनन की सूचना मिली. इस पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर 2 गाड़ियों को मौके से पकड़ लिया.
पकड़ी गई गाड़ियों को जब चोपन थाना ले जाया जा रहा था, उसी दौरान पटवध के पास पहुंचे कुछ लोगों ने हंगामा करके एक गाड़ी को छुड़ा लिया. तभी वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिसकी वजह से खननकर्ता दूसरी गाड़ी को नहीं ले जा पाए. वनरक्षक की तहरीर पर भाजपा के जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
फॉरेस्ट गार्ड कैलाश आर्य ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सोन नदी से टीपर में बालू लोड हो रही है. इसलिए हम लोग टीम के साथ मौके पर गए. हमने टीपर को पकड़कर थाने ले आ रहे थे तो रास्ते में आदित्य पेट्रोल टंकी के पास दीपक दुबे, संदीप दुबे, बृजेश पांडे सहित 10-12 लोग आकर एक गाड़ी को छुड़ा ले गए. उसी दौरान रेंजर सहित अन्य अधिकारी आ गए. उन लोगों ने हमारे साथ गाली-गालौच की और जान से मारने की धमकी भी दी.'