उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत सदस्य सहित तीन पर मुकदमा दर्ज - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के सोनभद्र के मधुपुर से जिला पंचायत सदस्य लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान दावत में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत सदस्य सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत सदस्य सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Apr 26, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: महामारी कोरोना वायरस की वजह से 3 मई तक पूरा देश लॉकडाउन है. जनपद में धारा 144 लागू है. वहीं सोनभद्र के मधुपुर से जिला पंचायत सदस्य लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए. दावत के दौरान विवाद भी हुआ इसकी जानकारी लगने पर चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल राय ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों के द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं किया गया. इनके ऊपर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के नागनार हरैया गांव में एक निजी पार्टी में शामिल होने के लिए सोनभद्र के मधुपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य अपने साथियों के साथ पहुंचे. वहां पर पार्टी के दौरान आस-पड़ोस के लोगों से कहासुनी और लड़ाई झगड़ा भी हुआ. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और लॉकडाउन का उल्लंघन और वाद-विवाद करने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव सहित तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में डीएम की लोगों से अपील, बहुत जरूरी हो तभी जाएं बैंक

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में जब धारा 144 लागू है और लॉकडाउन चल रहा है तो दावत के लिए जाना लॉकडाउन का उल्लंघन है. इसलिए जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ 188, 269, 270 और महामारी एक्ट के तहत में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details