उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः बालू खनन क्षेत्र में शव मिलने के मामले में ठेकेदार समेत तीन पर FIR - सोनभद्र पुलिस

सोनभद्र जिले के कोरगी बालू साइट पर बरामद शव के मामले में पुलिस ठेकेदार समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण नहीं पता चल सका है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

एसपी सोनभद्र
एसपी सोनभद्र

By

Published : Jun 15, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः शुक्रवार को कनहर नदी में कोरगी बालू साइट पर मिले शव के मामले में पुलिस ने साइट के ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में मृतक के पिता ने दुद्धी कोतवाली में तहरीर दी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण नहीं पता चल सका है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं. वहीं अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अवैध खनन का करता था विरोध
बताया जा रहा है कि पिपरडीह का रहने वाला मृतक गोरख गोंड साइट पर लोड गाड़ी का लेवल करता था. तहरीर में मृतक के पिता ने बताया कि बालू साइट पर अवैध खनन होता था. जिस एरिया का ठेका था उसके अलावा भी ये लोग खनन करवाते थे. इसका उनका बेटा विरोध करता था. इस बात को वह गांव में आकर बता दिया था. जिसके बाद ग्रामीण रात में बालू खनन करने का विरोध करते थे. इसी बात से ठेकेदार, व्यवस्थापक और साइड का इंचार्ज उसको जान से मारने की धमकी दे रहे थे और आखिरी में उसकी हत्या कर दिए.

इन तीनों के खिलाफ FIR दर्ज
बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और उसमें मौत होने का साफ कारण नहीं पता चल सका, लेकिन जिस वक्त लाश मिली थी उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं मृतक के पिता के तहरीर पर बालू के ठेकेदार वीरेंद्र सिंह, व्यवस्थापक पुष्पेंद्र सिंह और बालू साइड के इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह के खिलाफ दुद्धी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बता दें कि बालू साइट पर शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले नगवा बालू साइड पर भी एक व्यक्ति का शव मिला था. इस मामले में स्थानीय लोगों के हंगामा करने के बाद मजिस्ट्रेरियल जांच हो रही है. वहीं दूसरा मामला कोरगी बालू साइड पर हुआ है.

कोरगी बालू साइट पर शव मिलने के मामले में साइट के ठेकेदार समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है जांच के आधार पर शीघ्र आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, सभी एंगल से पुलिस जानकारी कर रही है.
-आशीष श्रीवास्तव, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details