उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 81 बच्चों में बांटा गया था 1 लीटर दूध, शिक्षामित्र पर FIR, एक शिक्षक सस्पेंड - सोनभद्र में शिक्षामित्र पर एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 1 लीटर दूध में पानी मिलाकर 81 बच्चों में बांटा गया था. वहीं इस मामले में जांच के बाद जिलाधिकारी ने प्रभारी शिक्षक को निलंबित कर दिया है, जबकि शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.

etv bharat
मिड-डे-मिल मामले में डीएम ने की कार्रवाई.

By

Published : Nov 29, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: विकासखंड चोपन के प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में मिड-डे-मील में लापरवाही का मामला सामने आया था. यहां 1 लीटर दूध में एक बाल्टी से ज्यादा पानी मिलाकर 81 बच्चों को दिया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में जिले के आलाधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे. जांच के बाद शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, जबकि डीएम ने प्रभारी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

मिड-डे-मिल मामले में डीएम ने की कार्रवाई.

इस मामले को राजनीतिक दलों ने भी प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया. आनन-फानन में जांच कर प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा पर तैनात शिक्षामित्र के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में एमडीएम के प्रभारी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- उन्नाव: डीएम की क्लास में शिक्षिका हुई फेल, नहीं पढ़ सकी अंग्रेजी की किताब

शिक्षामित्र ने यह घटना एक साजिश के तहत जानबूझकर की है. इस वजह से शिक्षामित्र के खिलाफ चोपन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. एमडीएम प्रभारी शिक्षक की लापरवाही भी सामने आई है. इसलिए प्रभारी शिक्षक को सस्पेंड किया गया है.
-एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी, सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details