सोनभद्र: विकासखंड चोपन के प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में मिड-डे-मील में लापरवाही का मामला सामने आया था. यहां 1 लीटर दूध में एक बाल्टी से ज्यादा पानी मिलाकर 81 बच्चों को दिया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में जिले के आलाधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे. जांच के बाद शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है, जबकि डीएम ने प्रभारी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
इस मामले को राजनीतिक दलों ने भी प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया. आनन-फानन में जांच कर प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा पर तैनात शिक्षामित्र के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में एमडीएम के प्रभारी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.