उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में हुई मारपीट, वीडियो वायरल - सोनभद्र का घोरावल कांड

सोनभद्र में जमगाई गांव का एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनों लोग एक दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बैठक की जा रही थी. इस दौरान लोग आपस में भीड़ गए और मारपीट शुरू हो गई.

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.

By

Published : Oct 8, 2020, 7:01 PM IST

सोनभद्र:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जमगाई गांव का एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनों लोग एक दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल मामला बुधवार का है जब गांव में लेखपाल द्वारा जमीन के पट्टे के वितरण के लिए खुली बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए लोगों ने लाभार्थियों से मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद बैठक स्थगित हो गई पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

क्या था मामला?

घोरावल क्षेत्र स्थित जमकानी गांव में जमीन के पट्टे के लिए लेखपाल जगदीश दुबे ने ग्रामीणों की बैठक बुलाई थी. जिससे जमीन के पट्टे का निर्धारण किया जा सके. इस खुली बैठक में ग्राम प्रधान जितेंद्र पाठक भी मौजूद थे. बताया जाता है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले गोविंद गिरी व अन्य लोगों ने पट्टे के लाभार्थियों से मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते खुली बैठक जंग के मैदान में तब्दील हो गयी और लेखपाल जगदीश दुबे मौके से जान बचाकर भाग गए. मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर घोरावल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

2019 में घोरावल इलाके में जमीन विवाद के हुई थी 11 लोगों की हत्या

बता दें कि सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र साल 2019 में जमीन विवादों को लेकर नरसंहार हुआ था. 17 जुलाई 2019 को घोरावल थाना क्षेत्र के ऊम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गोंड जाति के 11 लोगों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. इसके साथ ही कई लोग इस घटना में घायल भी हुए थे. इस घटना के बाद सोनभद्र ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश हिल गया था. इसके बावजूद भी प्रशासन इस क्षेत्र में बढ़ते जा रहे जमीन विवादों को रोकने के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details