उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई महिला जनसुनवाई - female public hearing in pwd guest house

सोनभद्र जनपद में बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई करने पहुंची. जहां उन्होंने महिलाओं के घर जाकर उनके आसपास के लोगों से उनके केस के बारे में जानकारी की.

etv bharat
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई की गई.

By

Published : Mar 5, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य एक दिवसीय दौरे पर पहुंची. जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जन सुनवाई की. इस दौरान प्रोबेशन विभाग प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जहां उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न में तत्काल कार्रवाई की जाए.

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई की गई.
राज्य महिला आयोग की सदस्य का एक दिवसीय दौराउत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी सोनभद्र पहुंचकर महिला जनसुनवाई की. इस दौरान वह कई महिलाओं के घर पर भी जाकर उनके आसपास के लोगों से उनके केस के बारे में जानकारी ली. सुनवाई के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत की और उनसे भी संबंधित विषय पर जानकारी हासिल की. वहीं ऊषारानी का कहना है कि हम लोगों की कोशिश रहती है कि महिला उत्पीड़न के मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई हो, जिससे किसी भी महिला को इधर-उधर भटकना न पड़े और जरूरत पड़ने पर हम उनको अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाते है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को भी अवगत करवाते है.इसे भी पढें-सोनभद्र:फिल्म शूटिंग के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आए दो क्रू मेंबर

महिला उत्पीड़न जो हो रहा है अगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पर हम जांच कर उस पर कार्रवाई करवाते है. महिला उत्पीड़न के केस को निस्तारित करने की जिम्मेदारी हम लोगों को दी गई है. इस बार नया केस कोई नहीं आया था. पिछली बार 4 केस आए थे, जिनमें से तीन के साथ आ गई है. पुलिस विभाग के सीओ ने मामले की जांच की है. एक मामला ऐसा आया है जिसमें मुझे लग रहा है कि उनकी बात कहीं हद तक सच है. इसलिए उनको लखनऊ बुलाया हुआ है.
-उषा रानी, सदस्य, राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details