सोनभद्र: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य एक दिवसीय दौरे पर पहुंची. जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जन सुनवाई की. इस दौरान प्रोबेशन विभाग प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जहां उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार और उत्पीड़न में तत्काल कार्रवाई की जाए.
सोनभद्र: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई महिला जनसुनवाई
सोनभद्र जनपद में बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई करने पहुंची. जहां उन्होंने महिलाओं के घर जाकर उनके आसपास के लोगों से उनके केस के बारे में जानकारी की.
महिला उत्पीड़न जो हो रहा है अगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पर हम जांच कर उस पर कार्रवाई करवाते है. महिला उत्पीड़न के केस को निस्तारित करने की जिम्मेदारी हम लोगों को दी गई है. इस बार नया केस कोई नहीं आया था. पिछली बार 4 केस आए थे, जिनमें से तीन के साथ आ गई है. पुलिस विभाग के सीओ ने मामले की जांच की है. एक मामला ऐसा आया है जिसमें मुझे लग रहा है कि उनकी बात कहीं हद तक सच है. इसलिए उनको लखनऊ बुलाया हुआ है.
-उषा रानी, सदस्य, राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश