सोनभद्र:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे की हालत में पिता ने अपनी ही बेटी की अस्मत लूट ली. यही नहीं कई महीने तक वह अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा. लेकिन, जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो 15 वर्षीय बेटी थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई. उसकी हालत देख और उसके द्वारा लगाए जा रहे आरोपों ने एकबारगी तो पुलिसकर्मियों को भी अवाक कर दिया. घटना की सच्चाई जांचने के बाद आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
बदहवास हालत में एक 15 वर्षीय किशोरी शाहगंज थाने पहुंची. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उसने पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात बताई. पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां और पिता के साथ रहती है. उसका पिता पिछले सात-आठ माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है, जिसकी वजह से उसे गर्भ ठहर गया. 18 अप्रैल को उसके पिता ने उसे दवा खिला दी जिसके बाद उसे मृत बच्ची पैदा हुई थी. उसके पिता ने उसे ले जाकर मिर्जापुर बॉर्डर के पास फेंक दिया था. इसके बाद भी उसके पिता ने 26 अप्रैल को उसे घर में अकेला पाकर फिर से दुष्कर्म किया. जब मां घर पर नहीं होती थी तब वह ऐसी हरकत करता था. साथ ही मां को भी बताने पर दोनों को जान से मारने की धमकी देता था.