सोनभद्र:जिले के चोपन थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पर पिता-पुत्र सहित तीन लोग बैठे हुए थे. हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा. वहीं मृतक का पंचनामा करके चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
जुगैल थाना क्षेत्र के जमुआर गांव के निवासी राम अवतार बैसवार अपने दो बेटों के साथ ट्रैक्टर से कल्टीवेटर लेने के लिए जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज गए थे. वापसी के दौरान चोपन थाना इलाके के सिंदुरिया गांव के पास गलत साइड से बाइक सवार आ रहा था. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में ट्रैक्टर पर सवार राम अवतार बैसवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके दोनों पुत्र दिलीप बैसवार (22 साल) और दीपेश बैसवार (25 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन इलाज के लिए भेजा. हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.
डॉ. आशीष ओझा ने बताया कि हमारे यहां तीन लोग घायल अवस्था में आए हुए थे. इनमें से एक की मौत हो गई थी. एक गंभीर रूप से घायल था. दूसरे की स्थिति कुछ ठीक थी, जिनका प्राथमिक उपचार करके जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें:सोनभद्र: पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, महिलाओं ने लिया हिस्सा