सोनभद्र: जनपद के अति नक्सल प्रभावित थाना मांची इलाके के गोंगा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता और पुत्री की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत
सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. दरअसल पिता अपनी बेटी के साथ खेतों की रखवाली करने के लिए गया हुआ था, उसी वक्त अचानक बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई.
दरअसल पिता और पुत्री दोनों घर से दूर चने के खेत की रखवाली करने के लिए गए हुए थे. तभी सुबह अचानक गरज चमक के साथ तेज बिजली चमकने लगी. उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महेंद्र यादव (44) और उनकी पुत्री रंभा (13) की मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए भेज दिया. वहीं सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महेंद्र यादव और उनकी बेटी खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब होने के चलते सुबह 5 बजे के करीब बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.