सोनभद्र: जिल के म्योरपुर थाना क्षेत्र के नवा टोला गांव की रहने वाले विनोद अपनी बहन का तिलक चढ़ाने नूरपुर थाना क्षेत्र में के एक गांव में जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही एसयूवी गाड़ी दीवार से टकराकर पलट गई. इससे विनोद की मौत हो गई. वहीं उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए.
तिलक में जा रही गाड़ी पलटी. क्या है मामला
जिले के नवा टोला गांव की रहने वाले विनोद अपनी बहन का तिलक चढ़ाने नूरपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पर गांव में जा रहे थे.
- इसी बीच रास्ते में उनकी एसयूवी गाड़ी दीवार से टकराकर पलट गई.
- इससे विनोद की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए.
- इसकी सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचससी में भर्ती कराया.
- जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
हमारे पास एक्सीडेंट में 6 लोग आए थे, जिसमें एक लोग की पहले ही मौत हो गई थी और पांच घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
-फिरोज आबदीन, प्रभारी चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, म्योरपुर