उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: PM किसान सम्मान निधि योजना पर काम शुरू, जल्द मिलेगा लाभ - सोनभद्र न्यूज

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को इसका लाभ दिलाने के लिए सोनभद्र में डाटा फीडिंग का काम तेजी से चल रहा है.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Feb 16, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:लोकसभा चुनाव 2019 के पहले किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित कर किसानों के डाटा फीडिंग का काम जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को 6 हजार रुपये हर साल दिया जाएगा. तीन किस्तों में दो-दो हजार करके उनके खाते में आएगा.

जानकारी देते डीके गुप्ता, उप कृषि निदेशक सोनभद्र

किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए सोनभद्र के सभी अधिकारी जुट गए हैं. इसमें कृषि विभाग के अतिरिक्त राजस्व एवं पंचायत सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया है जो डाटा सत्यापन के साथ अन्य कार्यों को भी देख रहे हैं.

उप निदेशक कृषि डीके गुप्ता ने बताया कि 50 लोग किसानों के डाटा फीडिंग करने के लिए लगाए गए हैं. प्रथम चरण में कृषि पंजीकरण योजना में पंजीकृत किसानों के डाटा को निकाल कर पोर्टल पर फीड किया जा रहा है. वहीं जिन किसानों का डाटा नहीं फीड है उनको लेखपाल और राजस्व विभाग के कर्मचारी सत्यापन कर डाटा को उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को दिलवाया जा सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details