सोनभद्र: जिले में बभनी लैम्पस पर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जहां जरुरतमंद किसान खाद के लिए सैकड़ों की संख्या में रोजाना एकत्रित हो रहे हैं. सहकारी समिति के केंद्रों पर भीड़ होने के कारण पुलिस की भी तैनाती की गई है.
कोरोना महामारी के चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाये गए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का भी पालन नहीं हो रहा है. इन अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपनी चिंता जताई है, लेकिन अधिकारियों की नजर में यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. क्षेत्र के एसडीएम का कहना है कि यूरिया की किल्लत को देखते हुए 25 वैगन अतिरिक्त यूरिया मंगाई गई है जो शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी.
बभनी विंढमगंज दुद्धी क्षेत्र में सहकारी समितियों के केंद्रों और लैंपस पर लंबी-लंबी लाइने किसानों की दिखाई दे रही हैं. किसानों का कहना है उन्हें खरीफ के मौसम में खेतों के लिए खाद की जरूरत होती है, लेकिन केंद्र संचालकों द्वारा खाद की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. केंद्रों पर उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई भी नहीं दिखाई दी.
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 1153 मीट्रिक टन यूरिया तत्काल में मंगाई गई है, जिसे किल्लत वाले क्षेत्रों में भेज दिया गया है. वहीं 1450 मीट्रिक टन यूरिया और आई है. इसे भी जिले के सहकारी केंद्रों पर भेजा गया है. अगर और भी जरूरत हुई तो उच्च स्तर से संपर्क करके यूरिया मंगाया जाएगा. पूरे खरीफ के सीजन में 13 हजार मीट्रिक टन यूरिया की जिले में खपत होती है.