उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पपीते की खेती कर आय दोगुनी कर रहे किसान, नहीं मिल रही सरकारी मदद - जैविक खेती

सोनभद्र में किसान पपीते की खेती कर खासा मुनाफा कमा रहे हैं. दरअसल पुरानी परंपरागत खेती को दरकिनार कर किसान पपीता लगा आय दुगनी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें इस फसल से काफी मुनाफा प्राप्त हुआ है.

पपीते की खेती कर आय दुगनी कर रहे किसान

By

Published : Apr 14, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जनपद में किसान अब नई- नई तकनीकों से जैविक खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं. यहीं कारण है की पुरानी परंपरागत खेती को त्याग कर किसान पपीता की खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमा रहे है. ऐसे ही एक किसान है मुहम्मद आरिफ, जिनका कहना है कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो पपीते से लाभदायक धंधा कोई नही है. मैने भी जैविक विधि से 2 विघे पपीते की खेती की है. जिसमें कुछ दिक्कते आने के बाद भी लगभग ढाई लाख का पपिता बेच चुके हैं और डेढ़ लाख का फल लगा है.

पपीते की खेती कर आय दुगनी कर रहे किसान, नहीं मिल रही है सरकारी मदद

सोनभद्र में इन दिनों किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर अपनी फसलों की आय दुगना ही नहीं चौगुना करने में लगे हैं और अपनी परंपरागत गेंहू, चना, मटर और धान की खेती छोड़कर अब पपीता की खेती में ध्यान दे रहे हैं. जिसमें अधिक से अधिक मुनाफा हो. वहीं पगिया गांव निवासी मुहम्मद आरिफ ने भी लगभग 2 विघे पपीता की खेती जैविक विधि से की है. उन्होंने बताया कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो इससे अच्छा लाभदायक व्यापार और कोई नहीं, लेकिन सरकार का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. वहीं बताते हुए कहा कि हमने मेडिसिन पर्पज से पपीते की खेती जैविक विधि से की है. इसमें रासायनिक खाद का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं हुआ है. एक संस्थान है ग्रीन प्रिनेड जो सरकार से सर्टिफाई है, उससे हमने बीज लिया था. अब तक लगभग 2 ढाई लाख का पपीता बेच चुके हैं वही डेढ़ लाख के आसपास पेड़ में लगे हैं.

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कई गोष्ठियों में किसानों को पपीते की खेती के बारे में विचार विमर्श हुआ था. कृषि वैज्ञानिक डॉ एनपी सिंह ने किसानों को बताया था की पपीते की कौन सी प्रजाति यहां के लिए उपयोगी होगी. वहीं आगे बताया कि हमारे यहां उद्यान विभाग में प्रस्ताव भेजा गया है कि किसानों को सब्सिडी दी जाए.

वहीं समय से किसानों को बीज उपलब्ध कराने के बात पर बताया कि हमारे यहां डीबीटी योजना लागू हो गयी है उद्यान विभाग में अब किसान और बीज और पौधे स्वयं खरीदेगा और उसका बिल उद्यान विभाग में जमा करके उस पर किसान सब्सिडी प्राप्त कर सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details