उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र पर बवाल, कर्मचारियों और किसानों के बीच मारपीट - ruckus in procurement center in sonbhadra

सोनभद्र के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह धान क्रय केंद्र पर रविवार को किसानों और खरीद केंद्र के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्र प्रभारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ किसान पहले धान बेच चुके हैं. इसके बावजूद वह दोबारा धान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे.

sonbhadra
धान खरीदी केंद्र पर मारपीट

By

Published : Dec 28, 2020, 2:22 AM IST

सोनभद्रः राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह धान क्रय केंद्र पर रविवार को किसानों और खरीद केंद्र के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्र प्रभारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ किसान पहले धान बेच चुके हैं. इसके बावजूद वह दोबारा धान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. जब उनके धान की खरीद टोकन के अनुसार करने की बात कही गई, तो किसानों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया.

खरीदी केंद्र पर किसानों, कर्मचारियों में झड़प
धान क्रय केंद्रों पर किसान परेशानधान खरीद को लेकर किसान परेशान हैं. किसानों को 10 से 12 दिनों तक केंद्रों पर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे किसानों के सब्र जवाब दे रहा है. ताजा मामला सोनभद्र के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह धान क्रय केंद्र का है. जहां किसानों और खरीद क्रेंद्र के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस मारपीट का वीडियो भी बना लिया. हालांकि अब अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

केंद्र प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
राबर्टसगंज कोतवाल अंजनी कुमार राय ने बताया के खाद्य विभाग के केंद्र प्रभारी विमल वशिष्ठ की तहरीर पर पांच किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details