सोनभद्रः राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह धान क्रय केंद्र पर रविवार को किसानों और खरीद केंद्र के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्र प्रभारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ किसान पहले धान बेच चुके हैं. इसके बावजूद वह दोबारा धान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. जब उनके धान की खरीद टोकन के अनुसार करने की बात कही गई, तो किसानों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया.
धान खरीदी केंद्र पर बवाल, कर्मचारियों और किसानों के बीच मारपीट - ruckus in procurement center in sonbhadra
सोनभद्र के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह धान क्रय केंद्र पर रविवार को किसानों और खरीद केंद्र के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्र प्रभारी और मार्केटिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ किसान पहले धान बेच चुके हैं. इसके बावजूद वह दोबारा धान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे.
धान खरीदी केंद्र पर मारपीट
केंद्र प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
राबर्टसगंज कोतवाल अंजनी कुमार राय ने बताया के खाद्य विभाग के केंद्र प्रभारी विमल वशिष्ठ की तहरीर पर पांच किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.