उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और सामाजिक संगठनों​​​​​​​ ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - यूपी समाचार

यूपी के सोनभद्र में सीएम योगी के आगमन को लेकर किसानों और सामाजिक संगठनों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. किसान और सामाजिक संगठनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा को सौंपा.

बीजेपी जिलाध्यक्ष को ज्ञापन.

By

Published : Sep 12, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर किसान और सामाजिक संगठनों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. सामाजिक संगठन और किसानों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा को सौंपा.

बीजेपी जिलाध्यक्ष को ज्ञापन.
किसानों और सामाजिक संगठनों ने 5 सूत्रीय मांग
  • हॉस्पिटल ना होने से इलाज के अभाव में मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है, जिसके लिए एक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है.
  • सोनभद्र गुप्तकाशी के नाम से जाना जाता है, जिसके लिए सरकार पर्यटन क्षेत्र पर भी ध्यान दिया जाय.
  • सभी राज्यों के लोग इलाज कराने के लिए जिले से गुजरते हैं, जिसके लिए सुविधाजनक मार्ग की व्यवस्था की जाय.
  • जिले के रेलवे स्टेशन को वाराणसी व इलाहाबाद से जोड़ने की मांग की गई है.
  • किसानों को इकोनॉमीकली विकर सेक्शन के तहत सरकारी सुविधाओं की मांग.

इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार ने की केरोसिन ऑयल में कटौती, उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ीं

किसानों को ऋण माफी इकोनॉमीकली विकर सेक्शन का जो सर्टिफिकेट बनता है, उसमें राजस्व संहिता में है कि अन्य जनपद के एक हेक्टेयर जनपद सोनभद्र के डेढ़ हेक्टेयर बराबर है. इसके सापेक्ष यहां के किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए.
बृजेश दुबे, किसान नेता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details