उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: किसानों ने धान खरीद में लगाया अनियमितता का आरोप - किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र जिले में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने धान खरीद करने में अनियमितता का भी आरोप लगाया. किसानों का कहना है कि धान खरीद केंद्र पर किसानों को परेशान किया जा रहा है.

etv bharat
एसडीएम को ज्ञापन देते किसान.

By

Published : Jan 22, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: भारतीय किसान संघ के सानिध्य में बुधवार को किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. किसानों का कहना है कि यहां पर अभी भी काफी संख्या में किसान धान बेचने के लिए बाकी हैं. उसके बावजूद धान खरीद का लक्ष्य कैसे पूरा कर लिया गया.

किसानों ने धान खरीद में लगाई अनियमितता का आरोप.

इसमें अधिकारियों ने केवल कागज पर धान खरीद की है. यह अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है और धान क्रय केंद्रों पर किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है. इस वजह से किसान मजबूर होकर बिचौलियों को धान बेच रहे हैं. इसकी शिकायत हम लोगों ने डीएम से भी की बावजूद उसके कोई कार्रवाई नहीं की गई.

किसानों को किया जा रहा है जलील
भारतीय किसान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडे का कहना है कि किसानों को इतना जलील किया जा रहा है कि किसान केंद्र की तरफ देखने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं किसानों को धान औने-पौने दामों पर बिचौलियों को बेचना पड़ रहा है. इसके विषय में हम लोगों ने जिलाधिकारी से पहले पत्र के माध्यम से शिकायत किया है.

कड़ी कार्रवाई करने की कही गई बात
जिलाधिकारी की गैर-मौजूदगी में कार्यालय का काम-काज देख रहे एसडीएम विजय प्रकाश तिवारी ने कहा कि किसानों ने इसके संबंध में ज्ञापन दिया है. यह डीएम साहब के संज्ञान में लाया जाएगा. डीएम साहब इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे.


इसे भी पढ़ें:-चंदौली: स्कार्पियो नहर में पलटी, तीन की मौत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details