सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बबुरी गांव में मंगलवार को खेत में काम करते समय एक किसान पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
- किसान धान की रोपाई कर रहा था.
- इसी वक्त किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी.
- आनन-फानन में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
मृतक किसान के परिजन विश्वनाथ ने बताया कि अभिषेक खेत में धान की रोपाई करा रहा था कि अचानक बिजली कड़क के साथ ही अकाशीय बिजली अभिषेक के ऊपर गिर पड़ी. इससे वह चपेट में आ गया. अभिषेक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- बताते चलें कि जनपद एक आदिवासी इलाका होने के साथ ही वनों से आच्छादित इलाका भी है.
- बरसात में हर वर्ष लगभग सैकड़ों किसानों व मजदूरों की मौत अकाशीय बिजली के कारण होती है.
- जून से लेकर अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है.