उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मुआवजे की मांग पर अड़े मृतकों के परिजन

यूपी के सोनभद्र जिले के मूर्तिया गांव में खूनी संघर्ष में मृत शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजनों ने दस-दस बीघा जमीन और नौकरी की मांग की है.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

By

Published : Jul 18, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:घोरावल थाना क्षेत्र के मूर्तियां गांव में बुधवार को हुए भीषण नरसंहार के बाद सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजनों ने दस-दस बीघा जमीन और नौकरी की मुआवजे के तौर पर मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर हमें मुआवजा नहीं मिलेगा तो हम लोग शव को यहां से नहीं ले जाएंगे. वहीं प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन.

क्या है पूरा मामला

  • बुधवार को मूर्तिया गांव में हुए विवाद में मृतकों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
  • पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के पास जुटे हुए हैं.
  • परिजनों की मांग है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे.
  • परिजनों ने मुआवजे के तौर पर दस-दस बीघा जमीन और नौकरी की मांग की है.
  • उनका कहना है कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे शव को नहीं ले जाएंगे.
  • फिलहाल प्रशासन परिजनों को मनाने में लगा हुआ है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details